IPL 2019 CSK vs SRH: Ravinder Jadeja and Ambati Rayadu fight with umpire over no ball|वनइंडिया हिंदी

2019-04-17 581

Excellent last over by Bhuvneshwar Kumar, only 5 runs from it. Again a controversy towards the end with Jadeja complaining of Kumar bowling two bouncers in the over but nothing from the umpires. CSK only manage 132 for 5 after opting to bat first.

चेन्नई ने बुधवार को इंडियन टी-20 लीग के 33वें मुकाबले में हैदराबाद के सामने जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए, मैच के 20 वें ओवर में एक बार अंपायरिंग पर विवाद देखने को मिला, भुवनेश्वर कुमार ने जडेजा को लगातार दो बाउंसर मारी लेकिन अंपायर ने दुसरी गेंद पर वन बाउंसर फॉर द ओवर दिया, जिसके बाद जडेजा और अंबाती रायडू अंपायर से बहस करते हुए नजर आए।

#IPL2019 # RavinderJadeja #NoBalldispute #Fightwithumpire